Sidhi news: भाजपा नेत्री ने सीडब्ल्यूसी मेंबर पर बोला हमला-मंत्री रहते जब एक भवन नही बनवा सके तो क्या करेंगे विकासः ऊषा
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के गृह क्षेत्र में आज तक ग्राम पंचायत भवन नही था, जिसकी स्वीकृती विगत दिनो पंचायत राज संचालनालय द्वारा सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक की मांग पर दी गई है। जिसके बाद भाजपा नेत्री ने कमलेश्वर पटेल पर जमकर निशाना साधा है।
Sidhi news: सीधी जिले के सिहावल विधानसभा के सुपेला गांव हमेशा सुर्खियों में रहा है क्योंकी इस गांव से पूर्व मंत्री स्व. इन्द्रजीत कुमार एवं पूर्व मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल यहीं से आते है।
Sidhi news: अब सुपेला गांव में एक पंचायत भवन न हो यह काफी दुखद रहा है। जिस पर अभी हाल ही में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक की मांग पर पंचायत राज संचालनालय भोपाल के संचालक सह आयुक्त मनोज पुष्प ने सीईओ जिला पंचायत को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि पर स्थल चयन एवं परीक्षण करके जानकारी मंगवाई है। जिस पर विश्वामित्र पाठक की विधायक प्रतिनिधि ऊषा गोपाल पटेल ने सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पर जमकर निशाना साधा है। ऊषा गोपाल का कहना था कि जब ये अपने गृहग्राम में पंचायत भवन तक नही बनवा पाये आज दिनांक तक भवन विहीन रही है ग्राम पंचायत जबकि ये कांग्रेस सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री भी रहे है। ये सभी जगह प्रचार करने जाते है और अपने गृहक्षेत्र में एक पंचायत भवन तक नही बनवा पाये है। जहां-जहां चुनाव होते है ये विकास का ढिंढोरा पीटने जाते है लेकिन जब ये अपने गृह क्षेत्र का विकास नही कर सके तो अन्य जगहों का क्या विकास करेगें। उक्त बयान के सिहावल विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक पारा गर्म हो चुका है।