Sidhi news:जी०पी०डी०पी कार्य योजना प्रशिक्षण का 30/12/2024 को पहला दिन सफल रहा यह प्रशिक्षण 30/12/2024 से 01/01/2025 तक चलाई जा रही है पंचायत भवन भगवार में जिसमे ग्राम पंचायत के विकास के बारे में समस्त कुसमी ब्लॉक के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, मोबलाइजर रहे मौजूद।
Sidhi news:जिसमें प्रमुख रूप से बबन सिंह, रामसुख यादव,अजय द्विवेदी, सरपंच भगवार चेतना अनिल सिंह, सरपंच कोडार सीता अखण्ड सिंह,सरपंच कुसमी चंद्रबती सिंह, सरपंच जूरी अनीता सिंह, सरपंच मेडरा कुंवर देव सिंह सरपंच रौहाल सूर्य किरण सिंह ,सरपंच रुंदा बंशलाल सिंह, सरपंच मजिगवा रवि पड़वार ,सरपंच गांजर रामबती सिंह, सचिव बंश बहादुर सिंह, सूर्य भान यादव, बंस गोपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, जयवीर सिंह, रामभद्र शुक्ला, सहायक सचिव राम चरन साकेत, बंस गोपाल यादव, राम बहादुर सिंह, दिलीप राटिया, रंगदेव सिंह, रजनीश तिवारी, आनंद तिवारी मोबलाजर उषा पनिका, कृष्ण कुमार सिंह, प्रीति यादव,शिव पूजन सिंह, किरण शुक्ला,सुनीता सिंह कृष्ण पाल सिंह आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सविता सिंह, विजय लक्ष्मी, आशा कार्यकर्ता मीना सिंह उपस्थित रहे।