---Advertisement---

Sidhi news:बेटे की मौत का न्याय पाने के लिए परिजनों ने किया जमोड़ी थाना का घेराव

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: कहां सरपंच के बेटे ने करी है हत्या

Sidhi news: सीधी जिले के ग्राम सुकवारी के सैकड़ो लोग आज सोमवार की शाम 5 बजे अचानक थाना जमोड़ी पहुंच गए। जहां थाना परिसर का उन्होंने घेराव करना शुरू कर दिया। जहां लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है। 

यह था पूरा मामला 

Sidhi news: दरअसल पूरा मामला 1 नवंबर का है जहां ग्राम सुकवारी के सरपंच के बेटे का जन्मदिन था। जन्मदिन के लिए उसने अपने दोस्त विनोद पनिका को भी अपने साथ बुलाया लेकिन 1 नवंबर को बंजारी के नहर के पास कोटा के सामने घायल अवस्था में विनोद पनिका का पड़ा मिला। इसके बाद इस घटनाक्रम की सूचना जिला अस्पताल को दी गई। बताया गया है की एक्सीडेंट रात करीब 10:30 हुआ है ऐसी अस्पताल में जानकारी दी गई। जहां एचएफ डीलक्स एमपी 53 एमके 7466 लेकर सुकवारी के सरपंच के बेटे लल्ला कोल के जन्मदिन मनाने के लिए क्या हुआ था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद आज सोमवार के दिन उस लड़के की मौत हो गई। जहां गुस्साए परिजनों ने जमोड़ी थाने का घेराव कर दिया। 

 Sidhi news: मृतक की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरपंच का बेटा ही उसे ले गया था जहां उसकी मौत अब हो गई है। जब बेटी को ले गया तब एक्सीडेंट के 2 घंटे बाद तक मुझे सूचना नहीं दी गई जब उसे रिवरे पर कर दिया गया तो उसे सरपंच के बेटे ने हमें सूचना दी। उसके अलावा गाड़ी के टूटने के भी कहीं निशान नहीं है। गाड़ी में एक खरोच तक नहीं आई है तो एक्सीडेंट कैसे हो सकता है। जहां आरोप लगाते हुए महिला रोते बिलखते थाना पहुंची और यह गंभीर आरोप लगाया है. 

Sidhi news: वहीं पूरे मामले मे जानकारी लगते ही थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने परिजनों को समझाइस दी है एवं उचित जांच एवं कार्यवाही का भरोसा भी उन्हें दिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment