---Advertisement---

Sidhi news:शौंचालय का पानी बहने से व्यापारी हो रहे परेशान

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया में मुख्य बाजार में भोला सेट के शौचालय का पानी पूरे बाजार में वह रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव सहित यहां के क्षेत्रीय नेता भी मूक दर्शक बने हैं। इस शौचालय के गंदे पानी को छूकर सिहावल के तहसीलदार, एसडीओ, जनपद सीईओ, एसडीम सिहावल और समस्त प्रशासनिक अधिकारी और नेता निकल जाते हैं और यह पानी पिछले 2 साल से बाजार में खुलेआम शौचालय का गंदा पानी बह रहा है, जिससे रोड में गड्डा भी हो गया है। लोग लगातार दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं। मगर यहां का प्रशासन नींद में सो रहा है और यहां का पानी निकालकर हायर सेकेंडरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया में ग्राउंड में घुस जाता है और इस गड्डे का पानी चलती गाड़ियों में दूसरे व्यक्तियों के ऊपर छींटा तक पड़ जाता है।

Sidhi news:वहीं आगे मंदिर में जाने वाले भक्तों को भी यहां से गुजरना पडता है। विद्यालय के बच्चे स्कूली ड्रेस पहनकर निकलते हैं उनका भी ड्रेस गंदा हो जाता है पर प्रशासन पूर्ण रूपेण निरंकुश हो चुका है। इस मामले में जयशंकर द्विवेदी ने कहा कि प्रशासन से बात कर कार्यवाही कराने की मांग करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment