---Advertisement---

Sidhi news:यातायात पुलिस ने नियमो का पालन एवम नशा मुक्त रहने की दिलाई शपथ

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:यातायात पुलिस ने नव वर्ष का आगाज जिला मुख्यालय के श्रमिक भाई बहनो के साथ मिष्ठान वितरित कर किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन में सीधी पुलिस लगातार यातायात नियमो का पालन, अपराध मुक्त एवम नशा मुक्त सीधी बनाने का कार्य जन जागरूकता के माध्यम से कर रही है। इसी तारतम्य में पुलिस ने श्रमिकी की पीड़ा वेदना सुन कर जिला प्रशासन के जबाबदेह अधिकारी कर्मचारियों से बात कर श्रमिको को नव वर्ष में उपहार स्वारूप सुरक्षित स्थल मुहैया कराया गया, जिसकी सभी ने भूरि भूरि सराहना की।

श्रीमती रीता त्रिपाठी यातायात प्रभारी ने चर्चा के दौरान बताया कि शहर में सरल सुगम यातायात व्यवस्था मुहैया कुराने की दृष्टि से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन अलग अलग स्तर पर जन जागरूकता के कार्य लगातार चल रहे हैं। जिससे सायबर अपराध व अन्य अपराधों से बचा जा सके।

Sidhi news:श्रीमती त्रिपाठी ने आगे बताया कि शहर के लालता चौक पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए उसके निराकरण की दिशा में पहल करते हुए श्रमिको से चर्चा की गई, उन्होने अपनी पीड़ाकरते हुए कहा कि स्थानीय दुकानदार उन्हे प्रतिदिन अपमानित करते हैं, साथ ही सड़क में खड़े होने पर आए दिन श्रमिक चोटिल होते हैं। जिसको देखते हुए सीएमओ नगर पालिका एवम वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर श्रमिको को सुबह 7 से 10 बजे तक के लिये स्थानीय गांधी चौके के समीप पार्किंग स्थल पर सुरक्षित स्थल मुहैया कराया गया।

पुलिस ने दिलाई शपथ, मिला आश्वसन –

Sidhi news:रीता त्रिपाठी यातायात प्रभारी ने चर्चा के दौरान बताया कि नव वर्ष के आगमन पर एक दिन पूर्व सभी श्रमिक भाई बहनो को मिष्ठान वितरित कर उनकी पीड़ा बेदना को समझने का प्रयास किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करना, नशा को हालत में कभी भी वाहन न चलाना, दो पहिया वाहन में हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट धारण करने की शपथ दिलाई गयी इसके साथ ही सायबर अपराधो से अवगत करते हुए उनसे बचने की अपील की गयी। जहाँ सभी श्रमिको ने आश्वसन दिया कि वे अपने जीवन में सभी बताये नियमो का पालन करेगें एवं नशा मुक्त जीवन बनायेगें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment