sidhi news:वाहनों के कांच से निकलवाई ब्लेक फिल्म, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर लगाया जुर्माना
Sidhi news:यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान शुरू किया गया है। बुधवार को यातायात प्रभारी रीता त्रिपाठी के नेतृत्व में शहर के नवीन बस स्टैंड, सोनांचल बस स्टैंड, सम्राट चौक में चार पहिया वाहन,दो पहिया वाहन एवं स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग की जाकर 16 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
Sidhi news:चेकिंग के दौरान 6 चार पहिया वाहनों के कांच में लगे ब्लेक फिल्म निकलवाते हुए तीन हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। वहीं दो वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट वाहन चलाते पाए जाने पर पांच-पांच सौ रुपये का चालान किया गया। इसके साथ ही 10 बाइक चालकों को बिना हेलमेट केबाइक चलाने पर 5 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।
Sidhi news:चेकिंग के दौरान दो स्कूल वाहनों की भी जांच की गई। इस दौरान स्कूल वाहनों के समस्त दस्तावेज, सीसीटीवी कैमरा, ड्राइवर वर्दी इत्यादि चेक किया जाकर चालकों को परमिट शर्तों के अनुरूप ही बच्चों को बैठने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। यातायात प्रभारी रीता त्रिपाठी ने कहा यह जांच कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।