---Advertisement---

Sidhi news:मलेरिया,डेंगू बीमारी से बचाव के लिये आदिवासियों को किया जा रहा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अंतर्गत टमसार मे आज गुरुवार के दिन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। टमसार एक आदिवासी बेल्ट है जहां पर 90% जनसंख्या आदिवासियों की है। जिला मलेरिया अधिकारी सीधी हरिओम सिंह एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रजापति के आदेशानुसार यह कार्यक्रम हाई स्कूल टमसार के प्राचार्य रामपाल सिंह से लंच समय मे अनुमति लेकर विद्यालय में उपस्थित बच्चों को मलेरिया, डेंगू नियंत्रण पर नाटक नुक्कड के माध्यम से मलेरिया डेंगू के रोकथाम बचाव लक्षण के बारे में बताया गया है।

Sidhi news:यह नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम तारा फाउंडेशन समिति उज्जैन के द्वारा किया गया है। नुक्कड़ नाटक की जरूरत है इसलिए पड़ी क्योंकि लोगों को समझने के लिए क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग करना था और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में लोकप्रिय है और जागरूक भी लोग हुए हैं। 

Sidhi news:क्षेत्रीय कर्मचारी सरोज कोरी एलएचभी बिजमा बंसोड एनम एवं आशा कार्यकर्ता सावित्री नामदेव बेला कली साकेत,संजय साकेत एलटी,संजीव सोंधिया नेत्र सहायक ,वंदना पटेल स्टाफ नर्स व सुभाष सोनी भीबीडी टेक्निकल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ है। 

sidhi news:वही पूरे मामले में डॉ हरिओम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है की आदिवासी क्षेत्र में जागरूकता की कमी है जिसके लिए हम नए-नए उपाय कर रहे हैं और लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि लोग बीमार ना हो और ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी बचाव खुद कर सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment