संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल पिपराही में पदस्थ शिक्षक कमलेश कुमार विश्वकर्मा माध्यमिक शिक्षक अंग्रेजी के दिनांक 23/08/2025को अपने नियत समय 10.15 बजे विद्यालय आ रहे थे रास्ते पर नशे के हालत में चेतन सिंह, बब्लू सिंह,मनीष सिंह सड़क पर बेड़ा बाइक लगाकर खड़े थे जैसे ही कमलेश कुमार विश्वकर्मा किनारे से बाइक निकालने लगे तभी तीनों ने मोटर साइकिल खींच कर मां वहन की गाली देते हुए बब्लू सिंह द्वारा गला पकड़ लिया गया एवं चेतन सिंह व मनीष सिंह द्वारा मुक्के से गर्दन एवं सिर पर मारपीट की गई एवं जान से खतम करने की धमकी दी गई इसी बीच अपनी दुकान से दौड़कर राम ललित बैगा एवं श्याम लाल बैगा द्वाराआकर बीच बचाव किया गया इसके उपरांत पीड़ित शिक्षक किसी तरह अपना जान बचाकर कुछ दूर जाकर शासकीय हाई स्कूल पिपराही में पदस्थ शिक्षक शिवसहाय यादव एवं प्रभारी प्राचार्य कैलाश प्रसाद गुप्ता को फोन के माध्यम से सूचना दिए जाने के तुरंत बाद घटना स्थल पर शिवसहाय यादव पहुंच गए उन्हें देखकर तीनों लोग गाली गलौच करते हुए यादव के साथ भी मार पीठ करने लगे उक्त घटना की सूचना थाना मड़वास में देकर नशेड़ियों/अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का आवेदन दिया गया ।
Sidhi news:किंतु कल दिनांक 23/08/2025को प्राथमिकी दर्ज न होने के बाद दिनांक 24/08/2025को ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक का समूह थाना प्रभारी भूपेश वैस जी से चर्चा किया स्थिति को समझने बाद थाना प्रभारी श्री वैस द्वारा तीनों अपराधियों की खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराए 296,115(2),351(3),126(2)3(5)तहत प्राथमिकी दर्ज की गई विवेचना के दौरान अन्य न्यायिक धाराएं लगाए जाने आश्वासन दिया गया।इस दौरान संजय द्विवेदी मनोज मिश्रा सुरेंद्र कुमार सिंह मनोज पांडे कैलाश प्रसाद गुप्ता सतीश कुमार तिवारी रामाश्रय पनिका धर्मेंद्र प्रताप सिंह राजीव शर्मा विजय गुप्ता हिमांशु सिंह शिव नारायण दांगी कमलेश पांडे अशोक कुमार कुशवाहा हिमांशु शुक्ला
कैलाश चंद्र कारपेंटर गंगाधर कुशवाहा,राजेश तिवारी पीड़ित शिक्षक शिव सहाय यादव एवं कमलेश विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।
No Comment! Be the first one.