Sidhi news:जिले के थाना रामपुर नैकिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की आदिवासी महिला सरपंच को विगत कई माहों से प्रताड़ित करने वाले व विकास कार्य में रोड़ा अटकाने वाले किसान कांग्रेस के ब्लॉक रामपुर नैकिन के प्रवक्ता के विरुद्ध श्रीमती रामकली कोल ने शुक्रवार को अजाक थाना पहुंचकर शिकायत कर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की।
Sidhi news:मीडिया से चर्चा करते हुए श्रीमती रामकली कोल सरपंच ग्राम पंचायत कपुरी कोठार ने बताया कि हमारे समीपी ग्राम रैदुअरिया कांग्रेस प्रवक्ता के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को अवरुद्ध किया जाता था और मेरे साथ गाली-गलौच भी की जाती थी। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक सीधी एवं पुलिस चौकी पिपरांव में की जा चुकी है। इसके बावजूद भी जब पुलिस द्वारा आरोपी पर कोई कार्यवाही नही की गई तब मुझे मजबूरन अजाक थाना में लिखित शिकायत करनी पडी। आदिवासी महिला सरपंच ने बताया कि 29 नवंबर को लगभग 10 बजे मेरे पति एवं पंचायत के पंच प्रभाशंकर द्विवेदी एवं गांव के प्रभात द्विवेदी, राजा कोल के सामने मुझे मां बहन की गाली देते हुए कहा कि तुम बहुत सरपंचीदिखाती हो।
Sidhi news:धमकी देते हुए गंदी-गंदी गाली एवं जातिसूचक भाषा का उनके द्वारा कई बार प्रयोग किया गया। इतना ही नहीं उनके द्वारा सोशल मीडिया, फेसबुक व व्हाट्सएप में मेरे विरुद्ध असत्य, झूठी व मनगढ़ंत बातें लिखकर बदनाम किया जा रहा है। जिसके कारण मैं और मेरा पूरा परिवार काफी प्रताड़ित हो रहा है। श्रीमती रामकली कोल ने कहा कि यदि एक हप्ते के अंदर आरोपी रामबिहारी पाण्डेय पर पुलिस द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया तो मजबूरन हमें अपने महिला सरपंचों के साथ महिला पंचों एवं रिश्तेदारों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं पढ़ी-लिखी व सक्षम महिला हूं। अपने पंचायत का काम अच्छे से करा रही हूं। यही बात ऐसे लोगों को पसंद नहीं आ रही है कि एक आदिवासी महिला कैसे पंचायत में बेहतर काम कर रही है। मेरे ग्राम पंचायत के बाहर के लोग भी मेरी पंचायत में आकर विकास कार्य को अवरुद्ध कर रहे हैं। इस बात की जानकारी मेरे द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को दी जा चुकी है।