Sidhi news : तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पलटा, चालक व खलासी घायल,जमोड़ी थानांतर्गत नेबूहा गांव की घटना।
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news : सीधी जिले के जमोड़ी थानांतर्गत नेबूहा गांव में बीती दरमियानी रात अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से चालक व खलासी घायल हो गए। डायल 100 की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया गया कि ट्रक क्रमांक-एमपी 17 जेडजी रात करीब एक बजे अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई।
सूचना मिलने पर जमोड़ी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल 100 स्टाफ एएसआई बृजभूषण रावत एवं पायलट धर्मेंद्र पाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो चालक सुरेश पिता बुद्धसेन यादव (40) एवं खलासी गोलू पिता छोटा पासवान (24) दोनो निवासी रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा घायल हैं। दोनो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।