Sidhi news:शिवसेना इकाई द्वारा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित पीड़ित किसान मजदूर साथियों के हक अधिकार की लड़ाई में शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा लगातार 100 दिन से कर रहे।
संवाददाता अभिनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:अनिश्चितकालीन आंदोलन पर आगामी निर्णय लिया गया कि आज दिनांक 2/12/24 को दोपहर 12:00 बजे से वीथिका भवन से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट घेराव पर जेल भरो आंदोलन किया जाएगा वहीं दूसरा आंदोलन इसी समय दिनांक के साथ पूजा पार्क से पैदल मार्च कर किया जाएगा।
Sidhi news:जहां यह पीड़ित परिवार कुसमी ब्लाक के रुदा भदौरा भैंसवाही, मझिगवा फुलवा अमलोरी के ऐसे पीड़ित परिवार है जहां देश की आजादी के बाद लाइट पानी रास्ता शासन की कोई योजनाओं का लाभ नहीं पाए हैं आज भी गुलामी का जीवन जी रहे हैं जिसको लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय घेराव शिवसेना करेगी
Sidhi news:वहीं इन दोनों आंदोलन का नेतृत्व स्वयं मेरे द्वारा व संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा व जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले करेंगे