Sidhi news:शहर के प्रतिष्ठित टाटा कॉलेज जमोड़ी खुर्द में दो दिवसीय बघेली महोत्सव का आयोजन 27 मार्च से किया गया एवं 28 मार्च को बघेली महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान टाटा कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा बघेली व्यंजन एवं लोकगीतों, लोक कला, नाट्य आदि की प्रस्तुतियां भी दी गई। इस दो दिवसीय बघेली महोत्सव में प्रथम दिवस बघेली साहित्य एवं क्षेत्र, बघेली संस्कार, बघेली लोक कला, बघेली वाद्य यंत्र, बघेली व्यंजन आदि के बारे में परिचर्चा का आयोजन किया गया एवं दूसरे दिवस बघेली लोकगीतों, लोक कला, नाट्य, वाद्य यंत्र आदि की प्रस्तुतियां दी गई। इसके पश्चात आज बघेली व्यंजन सहभोजन का आयोजन भी किया गया। बघेली महोत्सव के दौरान प्रमुख विषय विशेषज्ञों में डॉ. रामगरीब पाण्डेय विकल बघेली सहित्य एवं क्षेत्र, डॉ. शिवशंकर मिश्र सरस बघेली संस्कार, नीरज कुदेर बघेली लोक कला, रोशनी प्रसाद मिश्र बघेली वाद्य यंत्र, नरेन्द्र बहादुर सिंह बघेली व्यंजन आदि रहे।
Sidhi news बघेली महोत्सव के प्रथम दिन मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह परिहार जनपद अध्यक्ष सीधी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रचना राजे सिंह संचालिका सिद्धभूमि इंटरनेशनल स्कूल, विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह सरल बघेली साहित्यकार, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अनूप मिश्रा युवा समाजसेवी रहे। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि शिवमूरत देव जी महाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता, विशिष्ट अतिथि ज्ञानेन्द्र अग्रिहोत्री महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सीधी, कार्यक्रम अध्यक्ष इंजी. आरबी सिंह टाटा कॉलेज सीधी रहे। श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से संबंधित टिप्स एवं बघेली महोत्सव के आयोजन के महत्व को समझाया। इस दौरान टाटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक इजी. आरबी सिंह, टाटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के सीईओ डॉ. राजेश वर्मा, टाटा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राघवेंद्र द्विवेदी, टीआईटी प्राचार्य डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान, अकेदमिक डीन सौरभ सिंह, वरिष्ठ लाइब्रेरियन बीएल सिंह सहित महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।