Sidhi news: शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अनुपालन में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। युवा उत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सृजनात्मक एवं रचनात्मकता के माध्यम से अपनी कलाओं एवं क्षमताओं को निखारना है। युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर गीता भारती के द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव युवाओं को अपनी शिक्षा के साथ-साथ, कला, खेल एवं विविध रचनात्मक विधाओं में कौशल प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
Sidhi news: युवा उत्सव कार्यक्रम की संयोजक डॉ गंगा देवी बैरागी ने बताया कि 22 विधाओं के अंतर्गत सांस्कृतिक, साहित्यिक, सांगीतिक एवं रूपांकन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, प्रश्न मंच, वाद विवाद, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, परकुशन, आदि विधाओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
Sidhi news: कार्यक्रम का संयोजन डॉ सुरेश कुमार तिवारी, संचालन डॉ संदीप कुमार शर्मा एवं आभार डॉ पूजा कश्यप द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो बी एल सिंह, प्रो सुनील मरावी, डॉ भावना नागेंद, प्रो राजकिशोर तिवारी, डॉ वाहिदुननिशा, डॉ विपेंद्र कुमार द्विवेदी, गुलाब सिंह श्याम, संदीप कोल, मनीष सोनी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।