Sidhi news:तेज रफ्तार स्कूल बस से दो छात्राएं गिरीं, एक रीवा रेफर, क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाना बना हादसे की वजह
Sidhi news : सीधी जिले के मझौली ब्लॉक के मड़वास क्षेत्र से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। गुरुकुल स्कूल की बस से चलते वक्त दो छात्राएं अचानक सड़क पर गिर गईं, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं। घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे अमहिया तिराहे के पास हुई। हादसे में मड़वास निवासी जनक जायसवाल की बेटी साक्षी जायसवाल और संतोष तिवारी की बेटी सोनल तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों बच्चियां कक्षा दसवीं की छात्राएं हैं।
घटना के बाद दोनों को तत्काल जिला चिकित्सालय सीधी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साक्षी जायसवाल की हालत नाजुक बताई और उसे बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं सोनल तिवारी का इलाज सीधी जिला अस्पताल में जारी है।
Sidhi news : परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल बस में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चे भरे जाते हैं। संतोष तिवारी ने बताया कि बस में 22 बच्चों के बैठने की जगह है, लेकिन उसमें 36 से ज्यादा बच्चों को बैठा दिया जाता है। इसके बावजूद अभिभावकों से 1400 रुपये प्रति माह शुल्क लिया जाता है, लेकिन न तो सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है और न ही सही व्यवस्था की जाती है।
हादसे को लेकर परिजनों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर बस चालक और स्कूल प्रबंधन ने जिम्मेदारी दिखाई होती, तो बच्चियां हादसे का शिकार नहीं होतीं।
इस संबंध में मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। घायल बच्चियों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक आवेदन नहीं दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Mp news:एनएच-39 बायपास पर मिला शव, परिजनों ने किया चक्का जाम, पुलिस जांच में जुटी