Sidhi news : सोन घड़ियाल अभ्यारण्य गेट के पास दर्दनाक सड़क हादसा, नशे में धुत दो युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
Sidhi news : सीधी जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब दो युवक बहरी की ओर जा रहे थे। ग्राम बन्ना पाती मिश्रान निवासी कमलेश केवट और सुग्रीव केवट अपनी बाइक से बहरी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे सोन घड़ियाल अभ्यारण्य के गेट के पास पहुंचे, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में दोनों को हाथ, नाक, मुंह और सिर पर गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया पहुंचाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा काफी भीषण था और बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे गिर गई। वहीं, अमिलिया थाना प्रभारी विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि “दोनों युवक नशे की हालत में थे, वे खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे। इसी कारण यह दुर्घटना हुई। हालांकि दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन समय रहते इलाज मिलने से स्थिति नियंत्रण में है।”
घटना शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल रहा क्योंकि सोन घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं।
वहीं, बीएमओ सिहावल डॉ. रामभूषण पटेल ने बताया कि घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल सीधी रेफर किया गया है।
