---Advertisement---

Sidhi news:बाघड़ में अनियंत्रित बस पलटी, चार यात्री घायल

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत बाघड़, चोभरा दिग्विजय सिंह ग्राम में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। इस बस में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। जिनमें से आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय घटी जब तिवारी बस क्रमांक एमपी 53 पी 0711 हत्था से भंवर सेन होते हुए बाघड़ सुबह 8:35 पर पहुंची। बस जैसे ही आगे बढ़ी, अचानक उसका कमानी पट्टा टूट गया, जिससे ड्राइवर का नियंत्रण खत्म हो गया और बस सड़क से नीचे गिरते हुए पलट गई। दुर्घटना के दौरान बस एक बार पूरी तरह घूम गई लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

Sidhi news:घटना की सूचना मिलते ही रामपुर नैकिन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में तैनात डायल 112/100 वाहन की मदद से रवाना किया गया। बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 4 व्यक्ति रामपती सिंह पिता वंशपति सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी पोस्ता, बविता सिंह पत्नी राजाबाबू सिंह उम्र 28 वर्ष अमिलहा, राम सिरोमणि यादव पति रामकृपाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी चोभरा एवं धर्मेन्द्र लोनिया पिता बुद्धसेन लोनिया उम्र 25 वर्ष निवासी गुजरेड घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन पहुंचाया गया। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई थीं, जिनका इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर ने बताया कि बस का पट्टा टूटने के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि बस पलटने के बावजूद किसी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment