Sidhi news: प्रकृति की गोद में सीधी जिला बसा हुआ है। यहां संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह से जंगली जानवरों के लिए अनुकूल स्थिति पैदा कर रहा है। यहां लगातार बाघो की संख्या भी बढ़ रही है और अन्य जानवर भी इस खुशहाल वातावरण में रहने के लिए यहां डटे हुए हैं। जहां संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होते हुए कई छोटी बड़ी नदी निकलती है. जहां सभी जानवर जाकर प्यास बुझाते हैं और फिर अपने निजी स्थान के लिए चले जाते हैं।
Sidhi news: दरअसल आज सोमवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बाघ देखा जा रहा है जहां वह प्यास बुझाने के लिए नदी की तरफ जा रहा है। जैसे ही पर्यटकों के गाड़ी के सामने बाघ पहुंचता है वह तेजी से दहाड़ लगता है जिसके बाद पर्यटकों के द्वारा बनाए जा रहे वीडियो में भी हलचल मच जाती है। दहाड़ सुनकर पर्यटकों के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जिसका वीडियो तेजी से अब सुर्खियां बटोर रहा है।
Sidhi news:वहीं सनी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अधिकारी रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाघ अक्सर अपनी प्यास बुझाने के लिए अपनी गुफा या माद से बाहर निकलकर नदी की तरफ जाता है। तभी का यह वीडियो बनाया गया है और जो कि पर्यटकों के लिए काफी रोमांचित कर देने वाला था।