Sidhi news:सीधी: मध्य प्रदेश में परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखने के दावों को झटका देते हुए सीएम राइज विद्यालय, सेमरिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 29 फरवरी को आयोजित 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षक बोर्ड पर उत्तर लिखकर छात्रों को नकल कराते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
Sidhi news:मिली जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा केंद्र पर सरकारी शिक्षकों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। आरोप है कि कुछ निजी विद्यालयों के संचालकों ने लेन-देन कर अपने छात्रों को सामूहिक नकल कराने की व्यवस्था की थी। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कक्षाओं में शिक्षक खुलेआम बोर्ड पर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं और छात्र नकल कर रहे हैं।
इस घटना ने शिक्षा प्रणाली की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
Sidhi news: वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में किस हद तक सख्ती बरतता है और किस तरह की कार्रवाई करता है। शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने का संकेत भी दिया है।