Sidhi news:जनता के सामूहिक प्रयास से ही ग्राम विकाश संभव,ज्ञानेन्द्र मिश्रा
Sidhi news:जिले के जनपद सभागार कुसमी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास पखवाड़ा ग्रामोदय से अभ्युदय अंतर्गत ग्राम उत्सव, ग्राम चौपाल , ग्राम रैली सामूहिक श्रमदान, परिवार संपर्क कर लोगों में समाजिक समरसता पर्यावरण संरक्षक स्वावलंबन एवं स्वदेशी नागरिक सेवा शिक्षा एवं संस्कार नशा मुक्ति समाज गौ संरक्षण इत्यादि विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह के आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत किया । जन अभियान परिषद के विकाश खंड समन्वयक राजनीश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया।
जनपद सीईओ श्री ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा जन जागरूकता कर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से अंत्योदय साकार होगा । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंचों को गया क्योंकि सरपंच ग्राम पंचायत का मुखिया होता है कि ग्राम पंचायत के लिए हर कार्य में उसकी सहभागिता होनी चाहिए ।उनके सहयोग के लिए हर बर्ड के पंच होते हैं जो ग्राम विकाश के एक कड़ी होते हैं ।
उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा गठित समस्त प्रस्फुटन समितियों द्वारा सरपंच एवं सचिव के साथ जुड़कर हर ग्राम का अभ्युदय करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें शासन उनका निरंतर सहयोग करेगा।कार्यक्रम में मंडल पौड़ी के अध्यक्ष अनीता सिंह जी द्वारा cmcldp के सभी छात्र छात्राओं से अपील किए कि अपने गांव तक शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का प्रयाय करें ।
Sidhi news:कार्यक्रम में उपस्थिति cmcldp के छात्र छात्राओं द्वारा विकास गीतों के माध्यम से जन जागरूकता को प्रेरित किया । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह द्वारा समाजिक समरसता पर्यावरण एवं गौ संरक्षण पर विशेष बल देते हुए कहा गया कि ये हम सब की जवाबदारी है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच बनाकर योजनाओं से जोड़ना हमारा कर्तव्य है ।
कार्यक्रम में उपस्थित सफल छात्रों को अतिथियों द्वारा अंकसूची प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिसमें परामर्शदाता रामबहादुर प्रजापति , राजकुमार वैश्य , लालता प्रसाद केवट , अनीता सिंह , प्रकाश दुबे एवं समस्त प्रस्फुटन नवांकुर के अध्यक्ष सचिव cmcldp के छात्र छात्रा कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश दुबे द्वारा किया गया आज के कार्यक्रम में cmcldp के मेंटर , एवं छात्र छात्रा नवांकुर समिति के सदस्य प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य समाज सेवी संस्थाओं के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में परामर्शदाता रामबहादुर प्रजापति द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया । एवं सभी को स्वलपाहार कराकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया।
