Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के ग्राम कोडार में लोगों को खेत के सिचाई के पानी की समस्या अब विकराल होती नजर आ रही है। लोगों को खेती तो करनी है लेकिन उनके लिए पानी की व्यवस्था सरकार नहीं कर रही है। लाखों में करोड़ों रुपए की लागत से बाद का निर्माण किया जाता है और उस माइनर नहर का भी निर्माण होता है जिससे लोगों के खेतों तक पानी जाता है। लेकिन यह नहर का पानी सिर्फ कागजों तक सीमित है नहर टूटी हुई है लेकिन उसकी मरम्मत करने का कार्य नहीं किया जाता। इसकी वजह से किस की बुवाई काफी पीछे चली गई है और खेती अब नहीं होगी ऐसा वह अनुमान जता रहे हैं।
Sidhi news:ग्रामीण प्रदीप कुमार पनिका ने जानकारी देते हुए बताया है कि नवंबर माह में खेतों में बुवाई हो जाती थी लेकिन इस बार दिसंबर माह अब आ गया है लेकिन बुवाई करने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। नहर टूटने की वजह से बांध का पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है जिसके बाद हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
मेंटेनेंस के नाम पर निकल चुके पैसा
Sidhi news:वही क्षेत्र में मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए निकल चुके हैं लेकिन अभी तक नहर का निर्माण कार्य पूरी तरह से नहीं हुआ है जिसकी वजह से पानी खेत में नहीं पहुंच रहा है और खेत में बुवाई काफी पीछे चल रही है।