---Advertisement---

Sidhi news:रोजगार सहायक को हटाने लामबंद हुए ग्रामीण

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जन सुनवाई सहित कई बार ग्रामीण कर चुके है शिकायत

Sidhi news:सिहावल जनपद के ग्राम पंचायत सवैचा में पदस्थ रोजगार सहायक के ऊपर कार्रवाई कराने ग्रामीण अब लामबंद हो चुके है। ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत सबैचा मे रोजगार सहायक के पद पर अखिलेश्वर पाठक पदस्थ हैं जिनका गृहग्राम लदबद है जो ग्राम पंचायत सबैचा के अन्तर्गत आता है। किन्तु ग्राम पंचायत सचिव अभिलाष कुशवाहा के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप होने के कारण वित्तीय प्रभार श्री पाठक को दिया गया है तथा श्री पाठक ग्राम पंचायत के ही निवासी होने के कारण अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से ना करते हुये राजनैतिक संलिप्तता मे संलिप्त होकर किसी भी शासकीय योजना का लाभ पात्रता के आधार पर ना देते हुये केवल अपने हितैषियों को दिया जा रहा है जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। आम आदमी को शासकीय योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। जिस पर सभी ग्रामवासियों ने मांग की है कि जनहित मे दृष्टिगत रखते हुये रोजगार सहायक से वित्तीय प्रभार हटाकर इनका स्थानान्तरण ग्राम पंचायत से अन्यत्र करने कराने की मांग की गई है।

Sidhi news:शिकायत में बताया गया है कि सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा पात्रता का ध्यान ना देते हुये राजनैतिक संलिप्तता मे संलिप्त होकरमनमानी तरीके से अपने हितैसी विनोद त्रिपाठी पिता मोतीलाल त्रिपाठी एवं सविता सोनी पति रामकुमार सोनी को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ वित्तीय वर्ष 2024-25 मे दिया गया है जबकि दोनो लाभार्थियों का पहले से ही पक्का दो मंजिला मकान है जिसमे लाभार्थी रहते हैं व विनोद त्रिपाठी के पिता मोतीलाल त्रिपाठी सेवानिवृत्त शिक्षक है एवं श्री त्रिपाठी खुद अतिथि शिक्षक हैं जिनके पात्रता की जांच कराई जाय।

Sidhi news:मनमानी जगह पर लगी स्ट्रीट लाईट / शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाईट ऐसे स्थानो मे लगवाया गया है जहां न सार्वजनिक स्थान है ना ही मंदिर परिसर रोजगार सहायक द्वारा मनमानी तरीके से अपने हितैसिंयों के घर मे व्यक्तिगत रूप से सोलर स्ट्रीट लाईट लगवाया गया जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।

Sidhi news:सीएम हेल्पलाईन का भी असर नही / ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पूरे भ्रष्टाचार को लेकर सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नही हुई है। बताया गया कि ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार को लेकर कई बार शिकायतें की गई है लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण लगातार रोजगार सहायक द्वारा मनमानी की जा रही है।

इनका कहना-

Sidhi news:ग्राम पंचायत सवैचा में पदस्थ रोजगार सहायक की शिकायतें प्राप्त हुई है जल्द ही पूरे शिकायत की जांच कराई जायेगी जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

अशोक तिवारी सीईओ जनपद पंचायत सिहावल

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment