Sidhi news:विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग द्वारा आज शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा है। बताया गया है कि उदय शंकर मिश्रा गोरक्षा आपके द्वारा गौ रक्षा उठाए गए संकल्प का स्वागत है सरकार की मंशा के विरुद्ध गोवंश तस्करी में कमी नहीं आ रही है। इसके पीछे दलाल एवं मांस कारोबारियों का समूह सक्रिय है। हाल ही में घटिया जिला उज्जैन में आरोपियों ने 2000 गोवंश को लोकल स्लॉटर, कर लोकल मार्केट में बेचना स्वीकार किया है । आरोपियो के विरुद्ध 24 आरोप पंजीबद्ध होने के बाद भी बेखौफ गौ माता का कत्ल किया जा रहा है। पूर्व में भी मंदसौर जिले के रुणीजा में हुई गोवंश की हत्या में प्राप्त जानकारी के अनुसार आगर जिले के सुसनेर के गोमांस सप्लाय की जानकारी मिली थी। देवास, महू, आगर, उमरिया, इंदौर जैसे अनेक स्थानों पर गोमांस जप्त हुआ है।
Sidhi news:इसके पीछे बिचोलिया दलाल जैसे कि खंडवा में गोवंश तस्करों से रुपए लेते हुए पुलिस जवानों का वीडियो वायरल हुआ है जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें निलंबित भी किया है गोवंश की तस्करी में मध्य प्रदेश सहित राजस्थान गुजरात यूपी से होकर महाराष्ट्रट छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बड़े स्तर पर साप्ताहिक पशु हाट बाजार मेलों के माध्यम से किसानों के नाम से गरीब निर्धनों का उपयोग कर तस्करी की जा रही है। मेला है बाजार तस्करों के इशारों पर संचालित हो रहे हैं कृपया ऐसे हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगाया जाए निगरानी समिति बनाकर तस्करों से गोवंश को बचाया जाए विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग मुख्यमंत्री से विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग 30 मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। देसी गोवंश रक्षण संवर्धन की जाय। ज्ञापन देने समय जिला अध्यक्ष गणेश सिंह परिहार जिला मंत्री अनिल मिश्रा, विभाग संयोजक बजरंग दल शैलेंद्र सिंह चौहान, जिला सह मंत्री विवेक चौरसिया, जिला कोषाध्यक्ष भास्कर सिंह उपस्थित रहे, उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख धीरेश मिश्रा द्वारा दी गई।