Mauganj news:कुसमी (मध्य प्रदेश): कुसमी के पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक और आस्था का केंद्र बड़ा देव मंदिर इन दिनों पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। बीते चार महीनों से मंदिर परिसर का बोरवेल और उसकी मोटर खराब पड़ी है, जिसके चलते न तो भगवान का नियमित जलाभिषेक हो पा रहा है और न ही श्रद्धालुओं को पीने का पानी मिल पा रहा है।
Mauganj news:गौरतलब है कि यह मंदिर मध्य प्रदेश शासन के संस्कृत धर्मस्य एवं पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित किया गया था। इसका लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बड़े ही भव्य तरीके से किया गया था। पहाड़ी पर स्थित होने के कारण यहां पानी पहुंचाना पहले से ही चुनौती भरा है, लेकिन अब बोर मोटर खराब होने से स्थिति और भी विकट हो गई है।
Mauganj news:मंदिर में शिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। एक ओर भक्तजन जलाभिषेक की तैयारी में जुटे हैं, तो दूसरी ओर भगवान बड़ादेव स्वयं बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। श्रद्धालु और पुजारी भी इस परेशानी से बेहद परेशान हैं।
Sidhi news:ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बोर मोटर को ठीक कराया जाए ताकि मंदिर में जलाभिषेक की परंपरा निर्विघ्न जारी रह सके और श्रद्धालुओं को भी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। वहीं, जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या से अनजान बने हुए हैं, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस ओर ध्यान देता है और बड़ादेव मंदिर में पानी की समस्या का समाधान कब तक हो पाता है।