Sidhi news:स्वास्थ्य, अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने ऐसे आयोजन आवश्यक – सांसद
Sidhi news:सांसद खेल महोत्सव के तृतीय दिवस सांसद डॉ राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में फिट युवा, विकसित भारत के संकल्प के तहत संडे आन साईकिल रैली का आयोजन अंबेडकर चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ। साइकिल रैली अस्पताल चौराहा, गांधी चौराहा में गांधी प्रतिमा माल्यार्पण करते हुए अंबेडकर चौराहा में समाप्त किया गया।
Sidhi news :मुख्य अतिथि सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि युवा ही विकसित भारत की नींव हैं। निःसंदेह, ऐसे आयोजन स्वास्थ्य, अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हैं। सीधी जिले की जनता और युवाओं के उत्साह ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। सांसद ने कहा कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर उपलब्ध कराने तथा उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान इस महोत्सव का लक्ष्य है। सांसद ने कहा कि इस महोत्सव का पहला फेस तीन दिवस का आज से समाप्त हो जाएगा। यह भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन क्यूआर कोड के माध्यम से अधिक से अधिक करें और आगे बढ़कर इसका लाभ ले। हमारे जिले के खिलाड़ी देश और विदेशों में खेल सकते हैं उन्हें इस अवसर का लाभ लेना चाहिए।
Sidhi news:सांसद ने कहा कि यह महोत्सव ग्राम पंचायत स्तर, खण्ड स्तर एवं जिला स्तर से संसदीय क्षेत्र स्तर तक मनाया जाएगा। इसके लिए 29 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है जो 20 सितंबर तक जारी रहेगा। 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जावेगा। सांसद ने युवाओं को इस महोत्सव में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। सांसद द्वारा सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने हेतु शपथ के द्वारा कृत संकल्पित कराया गया।
Sidhi news:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खेल युवा प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि फिट इंडिया मिशन द्वारा 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी खेल एवं फिटनेस आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है जिसका प्रेरक थीम ‘‘एक घंटा खेल के मैदान में‘‘ है। इस आंदोलन का उद्देश्य जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए हर दिन कम से कम एक घंटा शारिरिक गतिविधियां करने महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।
Sidhi news :कार्यक्रम एसडीएम श्री राकेश शुक्ला, तहसीलदार श्री राकेश शुक्ला, पार्षद पूनम सोनी, डॉ देवेन्द्र त्रिपाठी, अजय मिश्रा प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित मानिंद शेर अली खान सहित छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
No Comment! Be the first one.