Sidhi news: पांच लोग हुए घायल
Sidhi news: सीधी जिले की अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम डिहुली के पेट्रोल पंप के पास आज गुरुवार के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया और उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अमिलिया अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जिनमें से एक की हालत बेहद खराब होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Sidhi news: दरअसल यह हादसा तब हुआ जब सामने एक आवारा मवेशी आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया और 108 एंबुलेंस को फोन किया गया जहां 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
ये हुए घायल
Sidhi news: मिली जानकारी के अनुसार पांच लोग घायल हुए हैं जिनमें से रीना साकेत, सौम्या साकेत, शशिकांत साकेत, सूरज केवट, और रेवती यादव है। जिनमें से रेवती यादव की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। यह घटना आज गुरुवार की दोपहर 1 की है।
Sidhi news:अस्पताल चौकी में पदस्थ सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऑटो पलट जाने की वजह से लोग घायल हुए थे जिन्हें भर्ती कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
No Comment! Be the first one.