---Advertisement---

Sidhi news:ऑटो पर सितम और बसों-निजी वाहनों पर मेहरबानी क्यों : राजू

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिला मुख्यालय में यातायात पुलिस की कार्यवाही को लेकर धीरे-धीरे जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। टीआई मैडम का सितम सबसे निरीह आटो चालकों पर बदस्तूर जारी है। कने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश महासचिव 5 जय सिंह राजू ने यातायात पुलिस को आड़े हाथों न लेते हुए कहा कि आखिर भाजपा सरकार के क शासनकाल में यह कैसा रामराज्य चल रहा है, जब व केवल गरीब आटो चालकों पर पांच से दस हजार क रुपए जुमार्ना लगाया जा रहा है।

Sidhi news:उन्होंने कहा कि ■ शहर के अंदर डंके की चोट पर बसों में ओवरलोडिंग का तमाशा किया जाता है, जो हमारी में यातायात टीआई को नजर नहीं आता है। जय सिंह राजू ने कहा कि सड़क पर क सवारी उतारने चढ़ाने के दौरान आटो पर जुमार्ना लगाया जाता है लेकिन शहर के तमाम सड़कों पर दबंगई के साथ चार पहिया वाहनों को खड़ा करने वालों -, के सामने यातायात पुलिस सलामी मारती है। शहर के नये बस स्टैंड से निजी न वाहनों और बसों की मनमानी का खेल सीधी शहर में शुरू हो जाता है। मुख्य सड़क पर ही दोनों तरफ बसें और चार पहिया वाहनों की मौजूदगी यातायात पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए नजर आती है। सपा नेता जय सिंह राजू ने अपने बयान में कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा को पक्षपात पूर्ण कार्यवाही व करने पर उतारू यातायात पुलिस पर समय रहते लगाम लगानी चाहिए वरना की जनता के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए सपा सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment