Sidhi news:भोपाल से दिल्ली तक अध्यक्षी को लेकर सिफारिशों का दौर शुरू
• सांसद-विधायक अपने चहेतों को अध्यक्ष बनाने के लिए कर रहे सिफारिशें
Sidhi news:जिले में अध्यक्ष के चयन को लेकर सिफारिशों का दौर अब भोपाल से दिल्ली तक पहुंच गया है। स्थिति यह है कि सांसद-विधायक अपने चहेतों को अध्यक्ष बनाने के लिए काफी प्रयासरत हैं। ऐसे में वर्तमान अध्यक्ष देवकुमार सिंह को फिर से अध्यक्ष की कमान मिलेगी या फिर दूसरों को मौका मिल सकता है इसके लिए शीर्ष नेताओं के पास सिफारिशों का दौर लगातार जारी है। मालूम हो कि जिला अध्यक्ष काचुनाव को लेकर अब अंतिम समय आ गया है। देवकुमार सिंह अध्यक्ष रहे हैं। उनके कार्यकाल में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव भी हुआ है। जिसमें कि उनका कार्यकाल पी संतोषजनक रहाहै। इसके बाद अब उन्हें अध्यक्षीय की कमान मिलेगे या दूसरों को मौका मिलेगा यह तो पार्टी हाईकमान तय करेगी। लेकिन स्थितियां जो निर्मित हो रही हैं उससे यहमाना जा सकता है अध्यक्ष की कमान अब किसे मिलेगा। नए साल में किसे अध्यक्ष के रूप में ताज पहनाया जाएगा यह आने वाला समय बताएगा।
क्षत्रिय एवं ब्राम्हण वर्ग से भी कई नेता हैं दावेदार
Sidhi news:देखा जाए तो क्षत्रिय वर्ग से वर्तमान अध्यक्ष देवकुमार चौहान तो दावेदार हैं ही इसके अलावा धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जीतेन्द्र सिंह चौहान दक्षिण करौंदिया, लवकेश सिंह गहरवार सहित अन्य नाम शामिल हैं। वहीं ब्राम्हण वर्ग से पूर्व भाजपा अध्यक्ष केके तिवारी, डॉ देवेन्द्र त्रिपाठी, विश्वबंधुधर द्विवेदी, संदीप द्विवेदी रिंकू, धर्मेन्द्र शुक्ला सहित कई नाम शामिल माने जा रहे हैं।
पिछड़ा वर्ग भी मानते हैं कि मिलेगी अध्यक्षी की कमान
Sidhi news:जब तक भाजपा का नया जिला अध्यक्ष नहीं बनेगा तब तक हर वर्ग मान रहे हैं कि हमें इस बार अध्यक्ष की कमान मिल सकती है। ऐसे में पिछड़ा वर्ग भी मान रही है कि अध्यक्ष की कमान मिलेगी। अब यह पार्टी नेता तय करेंगे कि पिछड़ा वर्ग को कितना महत्व मिलेगा। इस बार सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के बीच ही अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया होना माना जा रहा है। वहीं महिला वर्ग से भी उम्मीद की जा रही है कि अध्यक्ष की कमान मिल सकती है।