Sidhi news:सीधी जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐंठी के ग्राम कतरी कड़ी में एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय महिला संगीता सिंह पति राजबहादुर सिंह की सांप के काटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 9 जुलाई की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की है। सविता अपने कच्चे मकान में सो रही थीं, तभी छप्पर से एक जहरीला सांप नीचे आ गया और काट लिया। परिजनों ने तुरंत इलाज के प्रयास किए, लेकिन नजदीक कोई अस्पताल न होने और रात के समय परिवहन सुविधा न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव पहाड़ों के बीच बसा हुआ है।
Sidhi news:जहां बरसात के दिनों में जहरीले जीव-जंतु अक्सर घरों में घुस आते हैं। बारिश के मौसम में सांप के काटने की घटनाएं आम हैं, लेकिन रात के अंधेरे और साधनों की कमी के कारण समय पर उपचार नहीं मिल पाता। गांव में करीब 1500 की आबादी है। लेकिन प्राथमिक चिकित्सा सुविधा तक मौजूद नहीं है। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में शासकीय अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटनाओं से लोगों की जान बचाई जा सके।
No Comment! Be the first one.