Sidhi news :प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में आज दिनांक 26.08.2025 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं नर्मदा समग्र के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.के. सिंह के कुशल निर्देशन में ‘‘माटी गणेश- सिद्ध गणेश‘‘ की संकल्पना के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में श्री शिवदत्त उर्मलिया जिला समन्वयक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश शासन की सोच को बताते हुए माटी गणेश की महिमा और पर्यावरण प्रभाव को समझाया।
Sidhi news:प्राचार्य डॉ पीके सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मूर्तियों में लगाए जाने वाले रंग एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस के नुकसान को समझाया। साथ ही बताया कि अपने हाथ से बने मूर्तियों से हमारा एक आत्मिक लगाव होता है। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में सुश्री सानवी गौतम जो महाविद्यालय की बी.काम. तृतीय वर्ष के छात्रा है, ने सभी को काली मिट्टी से मूर्ति बनाना सिखाया। कार्यशाला में महाविद्यालय के अधिकांश शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने भाग लेकर मूर्तियां बनाई।
Sidhi news:कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप कुमार सोनी कार्यक्रम अधिकारी (पुरुष) राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ.रविन्द्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी ने किया। उक्त कार्यशाला में कुल 12 मूर्तियां तैयार हुई। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के.एस. नेताम, डॉ. अरविंद त्रिपाठी, डॉ. भोला सिंह कुशराम, डॉ. उमाकांत साहू, डॉ. दिवाकर सिंह, डॉ. उमेश सोनी, डॉ. उमेश विश्वकर्मा, डॉ. आशुतोष पांडे, डॉ. राजेश मिश्रा, रामानुज पटेल सहित छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर लाभ प्राप्त किया।
No Comment! Be the first one.