Sidhi news: दुकानदार मुख्य मार्गों पर सड़क तक जमा देते हैं सामान
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: शहर के व्यस्तम क्षेत्रों सहित में कई मार्गों में अतिक्रमण और खतरनाक मोड़ हादसों को दावत दे रहे हैं। इन क्षेत्रों में ना संकेतक हैं ना ही कोई सुरक्षा इंतजाम। आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। खासकर अस्पताल तिराहे पर अव्यवस्थित रखे डिवाइडर पर सही पॉसिंग नहीं होने से वाहन चालक गलत साइड से घुस जाते हैं जो विवाद और दुर्घटना का कारण बनते हैं। शहर के लालता चौक में सुबह से ही जाम लगना शुरू हो जाता है। इस चौक में श्रमिकों का सुबह जमावड़ा लगता है क्योंकि श्रमिकों के लिए कोई ब्यवस्थित स्थान नहीं उपलब्ध कराया गया है, जिससे ललता चौक पर ही एकत्रित होकर ठेकेदारों का इंतजार करते हैं। यहां श्रमिकों की भीड़ सुबह 11 बजे तक बनी रहती है।
Sidhi news: पालिका बाजार / शहर के पालिका बाजार में नालियों पर दुकानदारों द्वारा तो संकीर्ण गली में फुटकर ब्यापारियों द्वारा दुकानें सजा ली गई है। शहर के मुख्य मार्ग अधियार खोह रोड पर गलत तरीकेसे हो रहा आवागमन हादसों का कारण बना है। कई लोग पूर्व में दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। पूर्व में खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर शहर के जमोड़ी तिराहा से लेकर पड़ैनिया बयपास तक सडक़ पर लोगों की लापरवाही उजागर की थी, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया और अब आगे से बढ़ते जा रहे हैं।
Sidhi news: हाउसिंग कालोनी का ब्रेकर हादसे का बना पर्याय / शहर के संजय गांधी महाविद्यालय के आगे हाउसिंग बोर्ड कालोनी की मुख्य सडक़ पर स्पीड ब्रेकर बनवाया गया है, किंतु इसमें रंगों की पुताई या रेडियम नहीं लगाए गए हैं, जिससेब्रेकर समझ में नहीं आता है और लोग तेज गति में गिरकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। विगत दिवस बाइक सवार एक युवक इस ब्रेकर से गिर गया।
Sidhi news: चौराहों पर अतिक्रमण से बिगड़ रही व्यवस्था / मुख्य चौराहे जैसे सम्राट चौक, लालता चौक, गांधी चौक, अस्पताल तिराहा, पटेल पुल, बनिया कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड आदि पर आमने सामने बाइक सवार कई बार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। अंधा मोड़ खतरनाक हो गया है। पिछले दो माह में दस से अधिक हादसों में कई लोग घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं बाइक सवार के साथ हो रही है।