Sidhi news:मकान के छत की सफाई के बाद कचरा फेंकने के दौरान दो मंजिला इमारत गिरे युवक की उपचार के दौरान रीवा अस्पताल में मौत हो गई। घटना 1 अक्टूबर की सुबह करीब 9.30 बजे की है। बताया गया कि थाना चुरहट अंतर्गत मोहनिया निवासी विवेक पिता बलराम पटेल (22) विगत 31 अक्टूबर दीपावली को मोहनिया से रीवा स्थित मकान में दीपक जलाने व पूजा अर्चना करने गया था।
Sidhi news:1 नवंबर को मकान के छत की सफाई करने लगा, जहां कचरा फेंकने के दौरान वह छत से नीचे गिरकर गंभीररूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए रीवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।
Sidhi news:बताया गया है कि विगत 01 नवबंर 2024 को सुबह लगभग 9:30 बजे छत की सफाई करने दो मंजिल मकान के ऊपर जाकर छत साफ करके कचड़ा नीचे फेकते समय छत मे बनी पैराफिट दिवाल के ढह जाने से युवक छत के नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया था जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
Sidhi news:शनिवार ग्राम 2 नवंबर को उसका पार्थिव शरीर गृह मोहनिया लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।