Sidhi news:सीधी जिले के युवा समाजसेवी व मिश्रा बीज भंडार के संचालक पुष्पराज मिश्रा द्वारा लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए हरिजन बस्ती व गरीब लोगों को कंबल, जर्सी व कपड़े का वितरण किया जा रहा है।
Sidhi news:इनके द्वारा हजारो कपड़े पड़खुरी नं-2, हथिनापुर, अमरवाह कोटहा, गोपालदास बांध पास हरिजन बस्ती, पूजा पार्क, पुराना बस स्टैण्ड, नेकी की दीवार में भी दान किया गया है। पुष्पराज मिश्रा द्वारा पिछले कई वर्षो से समाजसेवा में जुड़कर गरीब व असहाय लोगों की मदद करते रहते है। पुष्पराज मिश्रा द्वारा बताया गया कि हमारा उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है और हम इस कार्यक्रम के माध्यम से यह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जल्द ही गाँवशों को अपने व्यय से रेडियम पट्टी लगाने का कार्य भी कराया जायेगा ताकि इन बेजुवान मवेशियों को अकाल मौत से बचाया जा सके।