Sidhi news:युवसेना जिला ईकाई द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों से लेकर युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Sidhi news:कार्यक्रम का नेतृत्व शिवसेना सीधी विधानसभा प्रभारी रोहित राठौर ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे शिवसेना संभाग उपप्रमुख प्रदीप विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भगवान श्रीकृष्ण से यह सीख लेनी चाहिए कि जीवन की कठिन परिस्थितियों का सह सपूर्वक सामना कैसे किया जाए। वहीं युवा सेना जिला सयोजक आकाश परांडे ने कहा कि श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का संहार कर समाज को अन्याय से मुक्ति दिलाई। उसी प्रकार आज के युवाओं को भी समाज में व्याप्त अन्याय व अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कृष्ण की बाल लीलाओं का उल्लेख करते हुए मटकी फोड़ परंपरा को आनंद और उत्साह का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में युवाओं के जोश और भक्ति भाव का माहौल रहा। अंततः अनिल साकेत ने मटकी फोड़कर आयोजन को सफल बनाया।
Sidhi news:इस मौके पर प्रमुख रूप से संभाग उप प्रमुख प्रदीप विश्वकर्मा, नगर सहसायोजक राजन मिश्रा, रोहित राठौर, धीरज पटेल, युवासेना जिला सयोजक आकाश परांडे, मनीष बघेल, अनिल साकेत, मुकेश बघेल, शिवम साहू सहित सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
