---Advertisement---

Sidhi news:आक्रोशित ठेला व्यवसायियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

sidhi news:शहर के अस्पताल तिराहा क्षेत्र के ठेला कारोबारियों के अतिक्रमण को आज दोपहर हटाने की कार्यवाही नगर पालिका के शुरू करते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रभावित ठेला कारोबारियों द्वारा प्रिंस लॉज के सामने मुख्य सड़क पर ठेला खड़ा करके आवागवन को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया।

Sidhi news:ठेला कारोबारियों का विरोध प्रदर्शन शुरू होने पर नगर पालिका द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ ही यातायात थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी भी अपने अमले के साथ मौके पर पहुंची और फुटपाथी ठेला व्यवसायियों से चक्काजाम विरोध प्रदर्शन खत्म कराने की पहल की गई। नगर पालिका द्वारा इस पर कहा गया कि उनकी ओर से ठेला कारोबारियों के लिए पार्किंग स्टैंड में जगह दी जा रही है। वहां जाकर सभी ठेला व्यवसायी अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। उधर ठेला कारोबारियों का कहना था कि वह मुख्य सड़क के किनारे ही अपना कारोबार संचालित करेंगे। ठेला व्यवसायी पार्किंग स्टैंड में जाने के लिए तैयार नहीं थे।

Sidhi news:जिसके बाद नगर पालिका की ओर से एक महीने की मोहलत ठेला व्यवसायियों को देते हुए समझाईश दी गई कि वह मुख्य सड़क से पांच फिट दूर ही अपना ठेला लगाएंगे। इसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। दोपहर करीब 12 बजे से ठेला व्यवसायियों का चक्काजाम विरोध प्रदर्शन मुख्य सड़क पर शुरू हुआ। पुलिस एवं नगर पालिका की पहल से करीब आधे घंटे बाद ही यहां चक्काजाम समाप्त कर दिया गया। सभी ठेला व्यवसायी चक्काजाम समाप्त होते ही मुख्य सड़क के किनारे फिर से अपने ठेले सजाकर खड़े हो गए। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment