Sidhi news:मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय मड़वास में संविधान दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया।
संवाददाता अविनय शक्ला (7723041705)
Sidhi news:भारत सरकार ने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के महत्व को देखते हुए साल भर चलने वाले उत्सव को ‘‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान‘‘ अभियान की टैगलाइन के तहत चलाने का निर्णय लिया है। आज इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम संविधान दिवस के महत्व को डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा ने बताया। संविधान बनने की प्रक्रिया और लगने वाले समय, उसके महत्व और संविधान में दर्शित सभी मौलिक अधिकारों के बारे में छात्र -छात्राओं को बताया गया।
Sidhi news:आज कार्यक्रम के शुरुआत में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गयी फिर संविधान के उद्देशिका का वाचन डॉ.आकांक्षा मिश्रा ने किया और सभी छात्र -छात्राओं एवं स्टॉफ को शपथ दिलाई गयी। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. अमिता खरे, डॉ. संध्या वर्मा, डॉ. पूजा गर्ग, डॉ. पंकज मिश्रा ने संविधान के बारे में विभिन्न बारीकियां छात्र -छात्राओं को बतायी। अध्यक्षीय उद्धबोधन प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति ने दिया। उन्होंने संविधान के तहत अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया।
Sidhi news:इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ संगीता मिश्रा, डॉ निशा सिंह, डॉ. सौरभी गुप्ता, डॉ. ज्योति रजक, डॉ कमलेश जायसवाल, डॉ अनुराग तिवारी, डॉ राजेश पटेल, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, श्री धीरज नामदेव शिक्षक, श्री अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।