Sidhi news:जिले के बहरी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो नवीन तहसील भवन के पास स्थित है। जहां दूरभाष के द्वारा खबर मिली कि चिकित्सालय से ड्यूटी डॉक्टर नदारद हैं और मरीज परेशान हो रहे हैं। बताते चलें कि जहां एक तरफ प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना और तमाम सारी सुविधाएं आम जन को मुहैया कराने का दंभ भर रही वही अस्पतालों में पलिदा लगाया जा रहा है। बहरी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी अमित वर्मा अपने हेतु 18 फरवरी को छुट्टी पर गए हुए हैं। जहां उनके एवज में डॉ. विश्वास और डॉ. वीरेश की अलग अलग दिनों में ड्यूटी लगाई गई लेकिन आज निरीक्षण उपरांत दोनों महाशय नदारद रहे। साथ ही भर्ती मरीजों से पूछने पर पाया गया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें चाय बिस्किट इत्यादि कोई भी चीज नहीं मिल रही है।
Sidhi news: हॉस्पिटल में सिर्फ दो नर्स स्टॉफ सोनम गौतम और सुमित्रा पटेल उपलब्ध हैं जो 24/36 घण्टे सेवाएं दे रहीं हैं। इनके जिम्मेदार खंड चिकित्सा अधिकारी संजय पटेल भी पूरी तरह से मनमानी करते हैं शिकायत मिली कि वो फोन भी नहीं उठाते। देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इनके वरिष्ठ अधिकारी इस बात को संज्ञान में लेते हैं या इनके ही रंग में रंगे रहेंगे।
विधायक के कहने पर मैने किया निरीक्षणः रितेश
Sidhi news:इस मामले में रितेश गुप्ता ने बताया कि विधायक विश्वामित्र पाठक के निर्देश पर अस्पताल पहुंचा। मेरे सामने कई मरीज अस्पताल से आ कर वापस जा रहे थे। पूंछने पर पर पता चला कि डॉ. विश्वास और डॉ. वीरेश की अलग-अलग ड्यूटी लगी हुई है लेकिन कई दिनों से कोई नहीं आ रहा है। जहां नर्सिंग में स्टाफ की कमी देखी गई। भाजपा सरकार और विधायक के द्वारा गरीब जनता के लिए लगातार व्यवस्था दुरुस्त कराई जाती है, अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति बहुत ही लापरवाही का विषय है।