---Advertisement---

Sidhi news:पुलिस के साये में वितरित हो रही खाद

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:टोंकन बंटने के बाद भी लगी रही भीड़-सुबह से लेकर शाम तक खड़े रहते है किसान

Sidhi news:बोनी का अच्छा समय होने के चलते किसानों को जल्दी है कि खाद मिल जाये जिससे वे जल्दी बोनी कर सके लेकिन जिले में अब भी किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। लेकिन अधिकारियों का दावा है कि खाद की कमी नहीं है, पर हकीकत में किसान एक-एक बोरी के लिए सुबह से शाम तक लाइन में लग रहे हैं तो वही पुलिस के साये में खाद बांटना पड़ रही है। गोदाम से सुबह से महिलाएं व बुजुर्ग लाइन में लग जाते हैं लेकिन दिन भर लाइन में लगने के बाद भी खाद नही मिल पा रही है।

Sidhi news:सहकारी समितियों व गोदामो में डीएपी व की खेप पहुंचते ही किसानों की भीड़ उमड़ने का सिलसिला रोजाना सीधी बाजार स्थिति गोदाम में सुबह से किसान कतार में लग गए कतार में लगने के बाद नोकझोंक का सिलसिला भी चलता रहा है, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का भी सहारा लिया गया है, फिर भी भीड़ कम होने का नामनही ले रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोदाम प्रभारी द्वारा टोकन किसानों को बांट दिए हैं। लेकिन टोकने में भी भारी विसंगति देखने को मिली है। जो सुबह से लाईन में लगे थे उनका नंबर अगले दिन का आ गया। वहींजिनको टोकन का नंबर मिला भी उनका नंबर बोला ही नही गया जिससे गोदाम में झड़प की स्थिती बनती रही है। खाद लेनी पहुंची महिलाओं ने कहा कि सब काम छोड़ कर हम लोग लाइन में लगनेको मजबूर हो रही है, वहीं कईकिसानों को अगले दिन का टोकन थमा दिया गया है जिससे कई किसान मायूस होकर लौटने को मजबूर हो गए हैं।

इनका क्या कहना

Sidhi news:पूरा प्रशासन आया था अभीउन्ही के मार्गदर्शन में खाद विक्री कीजा रही है आज के लिए 300 लोगो को टोकन वितरित किये गए तो उन्ही को आज दी जाएगी शेष किसानों कोअगले दिन खाद दी जाएगी।

दीपक पांडेय गोदाम प्रबन्धक

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment