Sidhi news:जिला बॉक्सिंग संघ और कराते संघ के तत्वाधान में मानस भवन के प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा उपस्थित हुए उसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा माता लक्ष्मी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया और पंडित के द्वारा मंत्रों उच्चारण कर बॉक्सिंग और कराते के खेल सामग्री के ऊपर तिलक चंदन और पुष्प अर्पित किया गया।
Sidhi news:उसके बाद दिए जलाए गए और सभी बॉक्सिंग खिलाड़ियों को मुंह मीठा कराया गया और सांसद के द्वारा सभी खिलाड़ियों को दीपावली त्यौहार की बधाईयां दी गई और खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई और दीपोत्सव कार्यक्रम में माखन मिश्रा सचिव बॉक्सिंग कराते, सुनील सोधिया बॉक्सिंग सह सचिव, संध्या मिश्रा बॉक्सिंग कोषाध्यक्ष, बॉक्सिंग सदस्य योग्य सेन गुप्ता, सूबेदार आर्मी रिटायर व श्रीमान पाण्डेय, सूबेदार आर्मी रिटायर व प्रकाश प्रजापति, अशोक गुप्ता, प्रभात चौबे, शुभम केवट, समृद्धि चौबे, दीपक सिंह, मो. आर्यन, रवि मिश्रा, जीतू सिंह आदि सभी उपस्थित रहे।