---Advertisement---

Sidhi news:नगर पंचायत के खिलाफ न्यायालय में दायर हुई याचिका

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : नपा की मनमानी को लेकर न्यायालय में दायर किया वाद,कलेक्टर, सीईओ, सीएमओ व सरपंच को बनाया गया पक्षकार-कचरे की दुर्गंध से परेशान हो रहे ग्रामीण।

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news : नगर पालिका सीधी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा तारीख पर तारीख देते साल बीत गये लेकिन शहर से एकत्रित होने वाले कचरे के संधारण की व्यवस्था नहीं बन पाई। शहर के बायपास से लगे सोनाखांड़, विजयपुर व जोरौधा के रहवासी इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। जिसको लेकर अधिवक्ता एवं समाजसेवी रोहित मिश्रा ने न्यायालय में वाद दायर किया है जिसमें कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर पालिका एवं सरपंच ग्रामपंचायत विजयपुर को पक्षकार बनाया गया है।

बता दें कि शहर से डोर टू डोर एवं बाजार क्षेत्र से एकत्रित होने वाला कचरा सोनाखांड़, विजयपुर व जोरौधा में डंप किया जा रहा है। बारिश होने के बाद डंप कचरा सड़ गया है और ऐसी दुर्गंध निकल रही है कि आसपास का पूरा वातावरण दूषित हो गया। आलम यह है कि बायपास से निकलने वाले लोगों को भी नाक दवाकर निकलना पड़ रहा है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों का क्या हाल होगा।

Sidhi news : शहर से प्रतिदिन एकत्रित होने वाला कचरा बीते करीब डेढ़ साल से शहर से लगे सोनाखाड़ गांव में बायपास मार्ग के किनारे डंप किया जा रहा है। इस कचरे के कारण गांव में मच्छर व मक्खियों का भी प्रकोप बढ़ गया है, लोग संक्रामक बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। शहर से प्रतिदिन दर्जनों ट्राली एकत्रित होने वाला कचरा यहां निजी भूमि में डंप किया जा रहा है।यहां हजारो ट्राली कचरा डंप हो चुका है, बारिश के बाद अब कचरा सड़ांध मारने लगा है।

1946 में हुआ था नपा का गठन

नगर पालिका परिषद सीधी का गठन वर्ष 1946 में हुआ थाए तब शहर का क्षेत्र काफी कम था, लेकिन अब सीधी नगरपालिका में कुल 24 वार्ड हैं और यहां की आबादी करीब 60 हजार है। शहर का क्षेत्र तो और आबादी तो लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे शहर में गंदगी और कचरा भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन नगर पालिका के पास कचरा एकत्रीकरण के साथ ही कचरा के निष्पादन व विनष्टीकरण जैसे संसाधनों में वृद्धि नहीं हो पाई हैं।

Sidhi news : माह भर में सैकड़ों ट्राली एकत्रित होता है कचरा

विभागीय सूत्रों की माने तो नगर पालिका सीधी के विभिन्न मुहल्लों से प्रतिदिन 10 से 15 ट्राली प्रतिदिन कचरा एकत्रित होता है, जब कभी शहर में कोई बड़े आयोजन हो जाते हैं तो इसकी संख्या बढ़ जाती है, इस प्रकार माह भर में सैकड़ो ट्राली नगर पालिका क्षेत्र से कचरा एकत्रित होता है।

बार-बार बदलनी पड़ रही जगह

Sidhi news : सीधी कलेक्टर, सीईओ, सीएमओ व सरपंच को बनाया गया पक्षकार-कचरे की दुर्गंध से परेशान हो रहे ग्रामीण शहर से प्रतिदिन छोटे वाहनों से डोर टू डोर एकत्रित किए जाने वाले कचरे को एक जगह डंप किया जाता था इसके बाद बड़े वाहनों में लोड कर प्रशासन द्वारा करीब 18 किमी दूर बरमानी गांव में उपलब्ध कराई गई भूमि में फेंकने के लिए भिजवाया जाता था।

लेकिन शहर में कचरा डंप करने के लिए नपा के पास सुरक्षित स्थान नहीं है। इसलिए नपा को बार-बार स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करने पडने के साथ ही स्थान परिवर्तित करना पड़ता है। कुछ दिनों तक शहर से एकत्रित कचरा मड़रिया में डंप किया जाता था जहां विवाद के बाद स्थान बदलकर नवीन बस स्टैंड में डंप किया जाने लगा।

जब यहां भीविवाद की स्थिति निर्मित हुई तो वार्ड क्रमांक-21 हरिजन बस्तीमें डंप किया जाने लगा, यहां भी स्थानीय लोगों ने लगातार विरोध किया तो नपा के अधिकारियों ने फिर स्थान बदलकर बाईपास मइरिया में कचरा डंप करना शुरू किया लेकिन यहां भी विगत दिनों जेसीबी चालक के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद सोनाखांड़, विजयपुर व जोरोंधा में कचरा डंप कराया जाने लगा।

नेशनल हाइवे के किनारे जहाँ सोनाखाड़, विजयपुर, जोरौंधा के ग्रामीणजन निवासरत हैं नगरपालिका सीधी द्वारा सम्पूर्ण शहर के कचरा, मल, गंदी पॉलीथिन इत्यादि को बीते कुछ वर्षों से खुले मे संग्रहित किया जाना मानवजीवन को संकटापन्न स्थिति में डालना है क्यूंकि आवारा पशु उसी पालीथीन को खाकर रोगग्रस्त हो रहे हैं वहां निवासरत लोग संक्रामक बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं और दुःखद बात यह है की नगरपालिका जबरजस्ती कचरा गिरा रही है जिसका मामला न्यायालय सीधी मे दायर कर दिया गया है जिसमे कलेक्टर सीधी, सीएमओ नगपालिका, सीइओ जिला

पंचायत, सीइओ जनपद पंचायत एवं सरपंच विजयपुर को पक्षकार बनाया गया है।

रोहित मिश्रा

एडवोकेट जिला न्यायालय सीधी

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment