---Advertisement---

Sidhi news:सीधी प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ सीधी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, समाजसेवी कमल कामदार, हीरो मोटर्स एजेंसी के संचालक राजेंद्र सिंह, मधुसूदन ग्रुप के संचालक विवेक सिंह, उपेंद्र सिंह, डॉ. मनोज सिंह परिहार, राजेश सिंह उर्फ मंगल पाण्डेय के द्वारा किया गया। यह टूर्नामेंट संभाग स्तरीय लेदर बाल से खेला जा रहा है। जिसमें विंध्य के बेहतरीन टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में रणजी के बेहतरीन प्लेयर भी खेल रहे हैं। पहला मैच सीएचए सीधी और सीसीए रीवा के बीच खेला गया।

Sidhi news:जिसमें सीसीए रीवा की टीम टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 30 ओवरों में 189 रन बनाए। सीसीए रीवा की तरफ से सबसे ज्यादा अमरजीत ने 75 रन बनाए एवं सीएचए सीधी की तरफ से नयन ने तीन विकेट लिए रोशन केवट ने तीन विकेट लिए। सीएचए सीधी ने इस मैच को 27 ओवर में 6 विकेट से यह मैच आसानी से जीत लिया। सीएचए सीधी की तरफ से उदित राज मौर्य ने 76 रन एवं मनीष रवि ने 55 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिलाई। इस मैच के अंपायर रवि दीप द्विवेदी व विश्वास चतुर्वेदी रहे। आज का मैच डीसीए सिंगरौली वह नगौध के बीच खेला जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment