sidhi news:भारत सरकार के उपक्रम भारत पेट्रोलियम गैस के निर्देश पर जिले के आराधना भारत गैस ग्रामीण वितरक अमिलई के द्वारा सेल्स आफीसर सतना अनुज कुमार, ऋषिराज मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, अखिलेश पाण्डेय, आराधना पाण्डेय पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं संचालक आराधना भारत गैस, राजकुमारी पाव सरपंच पटना, राजकली कोल सरपंच कपुरी कोठार, भगवानदीन सादर पूर्व जनपद सदस्य, रामलाल गोड़ पूर्व सरपंच अमिलई की उपस्थिति में गांव की रसोई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Sidhi news:1 दिसम्बर 2024 को आराधना भारत गैस अमिलई के परिसर में उक्त आयोजन के स्वाद प्रतियोगिता में अर्चना पाण्डेय, राखीसिंह, सुनीता सिंह सहित अन्य ने भाग लिया। गांव की रसोई में स्वाद प्रतियोगिता में शामिल सभी महिलाओं को आराधना भारत गैस ग्रामीण वितरक अमिलई के द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सेल्स आफीसर सतना ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को गैस चलाने का तरीका, सुरक्षा के उपाय, केवाईसी कराने आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
Sidhi news:उन्होंने कहा कि गैस चूल्हे से भोजन आसानी से बहुत कम समय में पक जाता है स्वास्थ्य पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता जबकि लकड़ी से खाना बनाने में काफी समय लगता और वर्तन भी जल जाते हैं। लकड़ी के धूएं से मानव शरीर में भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि गैस चूल्हे पर जो पाइप लगी रहती वह काफी सुरक्षित होती है। किन्तु पांच वर्ष बाद पाइप खराब हो जाती है इस कारण नई पाइप का उपयोग करना चाहिए।