सिंगल टोला उमरिया निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर घायल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी चौकी के पास मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। उमरिया जिले के सिंगल टोला निवासी 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। हादसे ने न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को रवि सोनी पिता विनोद सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी सिंगल टोला उमरिया अपनी पत्नी के साथ शहडोल की ओर जा रहे थे। वह जैसे ही पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 43 कन्नाबहरा के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक (क्रमांक एमपी 18 एमएस 7627) सड़क किनारे खड़े ट्रक (क्रमांक एचआर 55 एए 7401) से भीषण टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शहडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
गंभीर लापरवाही से हो रहे हादसे
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घुनघुटी इलाके में संचालित ढाबों के दोनों ओर दर्जनों ट्रक रात-दिन सड़क किनारे खड़े रहते हैं। इससे सामने से आने वाले वाहन चालकों को सड़क साफ नजर नहीं आती। यही कारण है कि थोड़ी सी असावधानी भी जानलेवा साबित हो रही है। मंगलवार को हुई यह घटना भी उसी लापरवाही का परिणाम मानी जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि शाम और रात के समय सामने से आ रहे भारी वाहनों की तेज रोशनी के कारण बाइक या छोटे वाहन चालकों की आंखें चौंधिया जाती हैं। ऐसे में सड़क किनारे खड़े बड़े वाहन साफ दिखाई नहीं देते और हादसे घटित हो जाते हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
घुनघुटी चौकी प्रभारी कोमल दिवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी को गंभीर हालत में शहडोल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों को सूचना दी गई है।
ग्रामीणों की नाराजगी और मांग
हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिला। लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र में बार-बार सड़क किनारे खड़े ट्रकों के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर अवैध रूप से खड़े ट्रकों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, ढाबों के आसपास ट्रकों के रुकने पर पाबंदी लगाई जाए, ताकि भविष्य में मासूम जिंदगियां ऐसी लापरवाही की भेंट न चढ़ें।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ट्रक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ-साथ ढाबा संचालकों को भी नियमों का पालन करने के लिए पाबंद किया जाए। इसके साथ ही सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड और अतिरिक्त लाइटिंग की व्यवस्था भी जरूरी है।
शहर में छाया मातम
सिंगल टोला उमरिया निवासी रवि सोनी की असमय मौत की खबर से मातम छा गया। परिवारजन और परिचितों को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा मान रहे हैं।
घुनघुटी क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर रही हैं। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन तत्काल प्रभाव से हाईवे पर सख्ती दिखाए और सड़क किनारे खड़े ट्रकों को हटवाए, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी दर्दनाक घटना का सामना न करना पड़े।