---Advertisement---

Singrauli news:बेटी को न्याय दिलाने के लिए एसपी के पास पहुंचा पिता

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Singrauli news: मृतक सुनीता शाह बेटी की हत्या के मामले में पिता पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार।

एक माह पूर्व जान से मारकर मृतक को फांसी के फंदे पर लटकाया था आज तक नही मिला न्याय।

एक माह हो गया है पीडित को भटकते हुए दर दर की ठोकर खाते आखिर कब मिलेगा न्याय।

 

Singrauli news :  मृतक बेटी का पिता पहुंचा न्याय की गुहार मांगने के लिए पुलिस अधिक्षक कार्यालय जहाँ पुलिस अधीक्षक ने शासन चौकी प्रभारी को घटना की जानकारी लेकर पीडित को तत्काल न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा पत्रकारो के समछ पीडित ने बताया की 18 जुलाई की घटना को पुलिस ने जाँच कर आरोपियों के खिलाफ अभी तक नही की है।

कार्यवाही जिस कारण से आज तक हम पीडित परिवार न्याय के लिए भटक रहे है। बच्ची की शादी हुए 12 बर्ष बीत गए है।  एक भी बच्चे नही थे मृतक के ससुराल पक्ष के द्वारा आए दिन मारपीट किया जाता था। अभी कुछ महिने पहले मेरी बेटी के पेट में बच्चा भी था।  मगर ससुराल वालो ने मारपीट कर बेटी को घर से बाहर भगा दिया था।

Singrauli news : बच्ची अपनी बहन के घर अमलोरी रहा करती थी। चूंकि पेट मे बच्चा था डाक्टरों ने आराम करने एवं दवा खाने की सलाह दी थी। जिस वजह से मेरी बेटी अपनी बहन के साथ अमलोरी मे रहकर इलाज करवा रही थी। कुछ दिन पूर्व उसका गर्व नस्ट हो गया बच्चे की पेट मे ही मृत्यु हो गई थी।

परिवार ने अपने पति को बुलवाया था संस्कार करवाने के लिए मगर मृतक के पति नही आए। अंत मे स्वयं को ससुराल जाना पड़ा। जहाँ पति और सास ससुर ने मिलकर जान से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसे फांसी में लटका दिया गया।  तत्पश्चात मायके वालो को फोन कर घटना की जानकारी दी गई।

पिता और परिवार के साथ पहुंचे बच्ची के ससुराल जहाँ मृतक के हाँथ पैर मे काफी जगह चोट के निसान भी दिखाई दे रहे थे। जहाँ मृतक के परिजनो का कहना है कि बेटी को ससुराल पक्ष के द्वारा मारकर फाँसी मे लटका दिया गया है।  बचने के लिए ताकि इल्जाम ससुराल पक्ष के ऊपर ना आए पुलिस से मृतक परिवार न्याय की गुहार लगाता फिर रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment