Sidhi news: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व री प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की म जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
संवाददाता अविनय शुक्ला(7723041705)
Sidhi news: वरिष्ठ सपा नेता जय नी सिंह राजू ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देकर भारत को एक न नयी शक्ति एवं ऊर्जा से भर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री, राष्ठ और समाज की सेवा के लिए अंतिम सांस तक एक निष्काम कर्मयोगी की नी भांति कार्यरत रहे। आपके ओजस्वी • विचार और आदर्श जीवन सदैव भावीपीड़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
Sidhi news: वही अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता बापूजी को दे हमेशा नमन करता रहेगा और उनके आजादी के योगदान को कभी भुला नहीं जा सकता श्रवण सिंह ने भी महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विचारों के बारे में उनके जीवन शैली के बारे में वृहद रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. सुरेश व्यास, कामता प्रसाद, अरुण केवट, रामपति बुटाले, पार्वती रामदास सहित समाजवादी पार्टी कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।