Sidhi के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिंहावल पुलिस का बड़ा एक्शन, बिना हेलमेट वालों पर सख़्ती…
“सिहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट”
सिंहावल। Sidhi जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अमिलिया थाना क्षेत्र की सिंहावल चौकी पुलिस के द्वारा यातायात नियमों के पालन को लेकर सघन अभियान चलाया गया। और यह कार्यवाही चौकी प्रभारी अजीत पांडेय के नेतृत्व में की गई।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों के विरुद्ध सख़्त चालानी कार्यवाही की गई।
पुलिस चौकी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर दोपहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों पर कार्यवाही करते हुए चालान काटे गए और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।
चौकी प्रभारी अजीत पांडेय ने बताया कि हेलमेट पहनना केवल कानूनी बाध्यता नहीं बल्कि जीवन सुरक्षा से जुड़ा विषय है। सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट गंभीर चोटों से बचाने में अहम भूमिका निभाता है।
सिंहावल पुलिस चौकी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
