Sidhi news: मामले में पुलिस ने दो संदेहियों को लिया हिरासत में,सुसाइड नोट में भी छात्रा ने मौत के पहले लिखा था नाम
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news: सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत पड़रा ग्राम पंचायत में 11वीं की छात्रा ने बुधवार की शाम करीब 5 बजे फांसी के फंदे में झूल गई है। मौत के पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखी है जिसमें उल्लेखित किया है कि हमें मोबाईल देकर कुछ लोगों ने ब्लैकमेलिंग किया। घटना के दिन बुधवार को गोरियरा बंधा ले गए थे। वापस आने के बाद छात्रा ने यह कदम उठाई। जिसमें दो लोगों का नाम भी सुसाइड नोट में लिखा है। सुसाइड नोट में मृतिका छात्रा द्वारा टिंकल सिंह एवं पंकज पाण्डेय का नाम उल्लेखित किया है।
Sidhi news: घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों द्वारा आज शव का पीएम कराने के दौरान बवाल भी किए। परिजनों की मांग थी कि जब तक तीन सदस्यीय दल एवं वीडियोग्राफी नहीं होगी तब तक हम इस मामले में पीएम कराने को तैयार नहीं हैं। जानकारी होते ही जमोड़ी एवं कोतवाली नगर निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे। परिजनों की मांग के अनुसार पीएम कराने के लिए टीम भी गठित हुई। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेने की बात पुलिस द्वारा बताई जा रही है। इस संबंध में बताया गया है कि मृतिका छात्रा सोनम साहू के पिता मुंबई में रहते हैं वहनहीं पहुंच पाए हैं वहीं माता बेहोसी हालत में घर में है। मृतिका के बड़े पिता प्रदीप कुमार साहू ने कहा कि हमारी भतीजी केसाथ ब्लैकमेलिंग किया गया था। जिस वजह से आत्मग्लानि के कारण फांसी लगा ली है। वहीं मृतिका के मामा मोतीलाल साहू ने भी कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए एवं दोषियो पर त्वरित कार्यवाही की जाए। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अब देखते हैं कि इस पर क्या कार्यवाही होती है। हालांकि पुलिस द्वारा आश्वासन के बाद मृतिका का शव सोन नदी गऊघाट में ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया है। मामले में जमोड़ी नगर निरीक्षक विशाल शर्मा द्वारा जानकारी देने से फिलहाल परहेज किया जा रहा है।
थाना प्रभारी की निष्क्रियता से बढ़ रही वारदातें
Sidhi news: जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा हालांकि एक्टिव माने जाते हैं लेकिन कहीं न कहीं उनकी शिथिलता भी कमजोर नहीं मानी जा सकती है। जिस वजह से जमोड़ी थाना अंतर्गत आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। बीते दिनों डकैती के मामले में पुलिस ने कामयाबी हासिल किया। तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद फिर यह वारदातें घटित हुईं जिसमें छात्रा को जान गवानी पड़ी इसके पहले भी चोरी सहित कई मामले क्षेत्र अंतर्गत घटित हो चुकी हैं। बाईपास मार्ग होने के कारण अवैध शराब एवं नशीली पदार्थ की बिक्री भी कम नहीं हैं। इस पर थाना प्रभारी द्वारा कोई अंकुश नहीं लगाया जाता है। जिस वजह से यह वारदातें घटित हो रही है।