sidhi news: सीधी जिले के सिहावल ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनवर्षा में प्राचार्य एवं शिक्षकों की मनमानी से अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: बताया गया है कि यहां आए दिन शिक्षकों की मनमानी रहती है जिससे अभिभावकों में भी नाराजगी है। प्राचार्य हीरालाल पटेल द्वारा अपने चहेतों को अतिथि शिक्षक भी रखे हैं जो वह भी समय पर नहीं आते।
Sidhi news: इसके अलावा खेलकूद की गतिविधियां भी प्रभावित हैं। विद्यालय की हालात यह है कि यहां बच्चों से जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण कर पूंछें तो सच्चाई की पोल खुद सामने आ सकती है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस मामले में पहल नहीं की जा रही है। हालांकि उनसे बात करने के बाद जल्द ही विद्यालय में उनके द्वारा संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की उम्मीद जताई जा रही है।