Rewa news : पत्नी की हत्या कर खेत में शव गाड़कर भागा आरोपी 9 माह बाद गिरफ्तार, 20 हजार का इनामी था देवमुनि मांझी
Rewa news : पत्नी की हत्या कर शव खेत में गाड़कर फरार चल रहा आरोपी आखिरकार 9 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत वार्ड 7 त्योंथर निवासी 59 वर्षीय देवमुनि मांझी को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के घूरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर रीवा जोन डीआईजी द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वह घटना के बाद से ही अपनी नाबालिग पुत्री के साथ फरार था।
Rewa news : पत्नी को कीटनाशक पिलाकर की थी हत्या
एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि घटना 11 अक्टूबर 2024 की है। मृतिका रामवती मांझी अपने पति और बेटी के साथ जेल रोड त्योंथर स्थित खेत पर रहकर सब्जी की खेती कर जीवन यापन कर रही थी। उसी दिन मृतिका का पुत्र अभिलाष मांझी खेत पहुंचा तो मां गायब मिली। पूछने पर बहन ने बताया कि पिता उन्हें इलाहाबाद छोड़ आए हैं। कई दिनों की तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो 19 अक्टूबर को अभिलाष ने मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोहागी थाने में दर्ज कराई।
खेत में दबा मिला था शव
पुलिस ने जांच तेज की और अगले ही दिन 20 अक्टूबर को उसी खेत में गड्ढे के भीतर दबा हुआ रामवती का शव बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि देवमुनि ने पहले पत्नी को कीटनाशक दवा पिलाकर मौत के घाट उतारा, फिर शव को खेत में गाड़ दिया। इसके बाद खेत में ट्रैक्टर चलाकर मिट्टी और सब्जियों के कचरे से गड्ढे को ढंक दिया, ताकि कोई शक न हो।
प्रयागराज से हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने लगातार लोकेशन ट्रेस कर दबिशें दीं, लेकिन वह हाथ नहीं आया। आखिरकार मुखबिर की सूचना पर घूरपुर, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
ट्रैक्टर भी जब्त, आरोपी भेजा गया जेल
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी की बेटी के संबंध में भी पूछताछ कर रही है कि वह इस अपराध में शामिल थी या नहीं।
यह मामला न केवल पारिवारिक रिश्तों में दरार की खौफनाक बानगी है, बल्कि अपराध छिपाने के लिए अपनाई गई शातिर तरकीबों को भी उजागर करता है।
No Comment! Be the first one.