घाट किनारे मिला युवक का शव, तीन दिन से घर से था लापता, मैहर बैंड बजाने जाने की बात कहकर निकला था युवक
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिला मुख्यालय के रामपुरी खैर माई घाट स्थित उमड़ार नदी घाट के किनारे शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। शव की पहचान तनिष बेस पिता प्रदीप बेस निवासी बेहरा धाम, उमरिया के रूप में की गई। अचानक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक तनिष बेस तीन दिन पहले घर से निकला था। घर में उसने बताया था कि वह मैहर बैंड बजाने के लिए जा रहा है। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को जब कुछ लोग नदी घाट के पास पहुंचे तो उन्हें पानी में तैरता हुआ शव दिखाई दिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना पर उमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्यवाही की गई और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया। पिता प्रदीप बेस और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि तनिष बैंड बजाने का काम करता था और अक्सर कार्यक्रमों के लिए बाहर जाया करता था। वे इस घटना को समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर तीन दिन से लापता रहने के बाद उसकी मौत कैसे हुई। युवक की मौत की खबर से आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।