टिप्पी पहाड़ी में नाच रही थी बामन पारी , देर रात पुलिस ने मारा छापा
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 स्थित सुख के टिप्पी पहाड़ी में लंबे समय से चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने बीती देर रात छापा मारा। जंगल में पेड़ के नीचे खुले में चल रहे इस फड़ में स्थानीय जुआड़ी बड़ी संख्या में जमा थे। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, वैसे ही अफरातफरी मच गई और सभी जुआड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह जुआ फड़ कई दिनों से रात के समय संचालित किया जा रहा था। इलाके में इसे बामन पारी के नाम से जाना जाता था। बताया जाता है कि इसमें बिरसिंहपुर पाली नगर और आसपास के गांवों के लोग शामिल होते थे। जुआ का यह खेल काफी संगठित तरीके से चलाया जा रहा था, जिसमें एक खास समूह रोजाना खिलाड़ियों से रकम वसूल कर व्यवस्था संभालता था।
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि टिप्पी पहाड़ी क्षेत्र में कुछ लोग देर रात तक संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और शनिवार की देर रात दबिश दी गई। हालांकि मौके से कोई भी जुआड़ी पकड़ा नहीं जा सका ।
पुलिस का कहना है कि फड़ में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और कुछ संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं। जल्द ही इसमें शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस इलाके में ऐसे फड़ लगातार चल रहे हैं और दीपावली के बाद से इसमें तेजी आई है। ग्रामीणों ने पुलिस से नियमित गश्त की मांग की है ताकि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
पाली क्षेत्र में हाल के दिनों में जुआ खेलने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस का कहना है कि त्योहारों के मौसम में इस तरह के फड़ सक्रिय हो जाते हैं, जिन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
पाली थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
